Duration 10:30

Re Jaan (Album- Jaga Mahadev)

20 208 648 watched
0
36.9 K
Published 2013/04/08

Shiv Charcha Bhajan, Video Album, 1st On Net Editor- Rajani Ranjan || #शिव_आज_भी_गुरु_हैं || रे...जान.. Re jan || Shiv Guru || Jag jag Mhadev Song || शिव गुरु चर्चा तीन सूत्र जो शिव गुरु से जोडती है १.दया मांगना २.चर्चा करना ३. नमन करना हे मेरे शिव गुरू! आप मेरे गुरु है! मैँ आप का शिषय हूँ! आप मुझ पर मेरे सापरिवार और आपने सभी शिवगुरु शिषय पर आप आपनी असिम कृपा और दया किजीऐ ! कौन बन सकता हैं शिव का शिष्य याद रखिये कोई भी बन सकता हैं शिव शिष्य │शिव को गुरु बनाने के लिए कोई पात्रता (eligibility) नहीं हैं │बुरा से बुरा इंसान और अच्छा से अच्छा इंसान कोई भी शिव को गुरु बना सकता हैं │किसी भी जाति का ,किसी भी पंथ का ,सब शिव को गुरु बना सकते हैं │शिव जी किसी में भेद भाव नहीं करते │शिव शिष्यता में सब बराबर हैं │नाही शिव की शिष्यता में कोई नियम या बंधन हैं ,ना किसी चीज की मनाही हैं │मांसाहार की भी मनाही नहीं हैं │वो मछुवारा (fisherman) जो मछली पकडता हैं मछली ही खता हैं वो क्या शिव को गुरु नहीं बना सकता ,बिलकुल बना सकता हैं │महादेव तो खुद ही भांग मदिरा लेते हैं ,उन् पर चढ़ता भी हैं │शमशान में जल चुकी अस्थियों के अवशेष जो ले जाते हैं ,वही खाते और उन्ही से अपनी जीविका चलाते हैं वो भी शिव के लिए बराबर हैं और शिव को गुरु बना सकते हैं जबकि उनलोग को समाज में नजरअंदाज किया जाता हैं │शिव जी तो खुद शमशान वासी हैं │जो लोग मैला धोते हैं जिनको समाज में सम्मान नहीं मिलता ,उनके भी शिव हैं ,वो भी शिव को गुरु बना सकते हैं क्यूंकि शिव जी की तो खुद ‘लिंग’ पूजा की जाती हैं │नाच कर अपनी जीविका चलाने वाली वेश्याओं को समाज सम्मान नहीं देता लेकिन शिव जी तो खुद “नटराज ” हैं │नाच शुरू ही उनसे हुआ हैं │वो भी शिव को गुरु बना सकती हैं │कोई भी बना सकता हैं शिव को गुरु │शिव जी सबके हैं │हर एक के │भले ही हमलोग उनको भूल जाएँ पर वो कभी हमे नहीं भूलते │शिव जी अपने शिष्य के निम्नतम स्तर (जीरो लेवल) पर उतर कर उसको सिखाना शुरू करते हैं ,शिव की कक्षा में सब बराबर हैं │कोई बड़ा छोटा नहीं हैं │वो हर किसी को बराबर वक़्त और शिक्षा देते हैं │वो अपने शिष्य की कमजोरियों का मजाक नहीं उड़ाते बल्कि उसको अपना समझ कर कमजोरी दूर करते हैं ,निखारते हैं │इसलिए कोई भी शिव को गुरु बना सकता हैं │

Category

Show more

Comments - 1287