Duration 12:59

PART-4 LATEST UPDATE KASHI VISHWANATH DHAM CORRIDOR | CONSTRUCTION WORK PROGRESS | VARANASI DEVELOPMENT

114 097 watched
0
0
Published 2020/06/07

Next Video Part 5: /watch/k7cxEl3Vf84Vx Unlock 1.0: पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम पर काम तेजी से शुरू, दिखने लगा स्वरूप वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) में 2 महीने के करीब लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान काम बंद था. अब यहां काम शुरू हो चुका है और कॉरिडोर का स्वरूप दिखने लगा है. इस दौरान मंदिर प्रशासन पर लगातार यह आरोप लगते रहे हैं कि कॉरिडोर बनाने में कई तरह के मंदिर को तोड़ा गया और मलबा गंगा नदी में गिराया जा रहा है. लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर में ऐसे तमाम प्राचीन मंदिर देखने को मिल रहे हैं, जो वर्षों से लोगों के घरों में कैद थे. मंदिर प्रशासन उन विग्रहों को संरक्षित करने की बात कर रहा है. विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल काशी विश्वनाथ धाम का काम अब तेजी पकड़ चुका है. चूंकि अगस्त 2021 तक इस योजना को पूर्ण करके जनता को समर्पित करना है. इस वजह से काम में तेजी देखने को मिल रही है. 2 महीने लॉकडाउन के कारण काम पूरी तरह से बंद था. अब कॉरिडोर का स्वरूप भी को देखने को मिल रहा है. मंदिर के आसपास तमाम ऐसे पौराणिक मंदिर देखे जा रहे हैं, जो अभी तक लोगों के घरों में कैद हो चुके थे. उनको मंदिर प्रशासन ने घरों से बाहर निकाल के उन मंदिरों को संरक्षित करने का काम किया है. काशी विश्वनाथ धाम 800 करोड़ की योजना से बनाया जा रहा है जो 5000 स्क्वायर फीट में बनके तैयार हो रहा है. बनारस गलियों का शहर माना जाता है. इन गलियों में ऐसे तमाम मंदिर हैं, जो अनादि काल से स्थापित हैं. लेकिन कुछ लोग इन मंदिरों को अपने घरों में कैद कर चुके थे, कॉरिडोर बनने के बाद अब वह मंदिर सामने आए है. जिनका मंदिर प्रशासन उन मंदिरों को फिर से संरक्षित करने की बात कह रहा है. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु कर सकेंगे सीधे दर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी वासियों के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात दी है, जिससे न सिर्फ बाबा विश्वनाथ के दर्शन हो पाएंगे बल्कि मां गंगा से सीधे श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करेंगे. श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को भिखारी धर्मशाला के ध्वस्तीकरण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामा और धक्कामुक्की में तीन लोगों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। शनिवार की दोपहर में काशी विश्वनाथ धाम में काम करा रही संस्था के कर्मचारी मणिकर्णिका घाट पर स्थित भिखारी धर्मशाला का ध्वस्तीकरण करने पहुंचे। धर्मशाला में रहने वालों ने उसको ध्वस्त करने से मना कर दिया। इसके बाद मंदिर प्रबंधन के कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने समझाने का प्रयास किया लेकिन धर्मशाला में रहने वाले अपनी जिद पर अड़े रहे। इस दौरान हुए हंगामे और धक्कामुक्की में मंदिर के कर्मचारी और एक मजदूर के चोटिल होने की बात सामने आई है। स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची चौक थाने की पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके मामले को शांत कराया। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। देर रात तक मंदिर प्रबंधन की तरफ से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि धर्मशाला का विक्रय किया जा चुका है। कुछ लोगों द्वारा हंगामे की सूचना मिली थी। मामले को सुलझा लिया गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण की गति अब और तेज हो जाएगी। अब तक जहां धरातल पर कार्य दिखने लगा था वहीं सावन माह तक भवन आकार लेने लगेंगे। कोरोना महामारी के चलते श्री काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण भी प्रभावित हो गया था। ऐसे में कार्य को समय पूरा करना कंपनी के लिए चुनौती बन गया था। लॉकडाउन खुलते ही कंपनी द्वारा अपने विभिन्न क्षेत्रों से मजदूरों को बुलवाकर काम शुरू करा दिया है। Kashi Mega Projects : /watch/8S_SjVJ77yM7S Ref : http://dhunt.in/9UJ6W?s=a&ss=wsp https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/varanasi-unlock-1-work-on-pm-narendra-modi-dream-project-kashi-vishwanath-dham-started-campus-starts-appear-upvas-upas-3144023.html https://newstrack.com/uttar-pradesh/narendra-modi-kashi-vishwanath-corridor-ganga-river-596206.html https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/prime-minister-narendra-modi-dream-project-kashi-vishwanath-corridor-has-started-taking-shape-work-is-going-on-fast-mode/691641 Please support our work financially BHIM/UPI : thanksaurabh@yesbank And If you liked the video then do Motivate us and Subscribe our Channel : https://m.youtube.com/indianSRJYehbanarashai Like our Page on Facebook https://m.facebook.com/IndianSRJ Follow us on Instagram https://www.instagram.com/SRJ.here Follow us on Tweeter https://twitter.com/thanksaurabh KashiVishwanathCorridor #kashivishwanathcorridorproject #kashivishwanathcorridorprojectstatus #काशीविश्वनाथकॉरिडोरप्रोजेक्ट #kashivishwanathcorridorlatestvideo #kashivishwanathCorridorvideo #Vishwanathdham #Ceo #vishalsingh #vishwanathdhamcorridor #babavishwanathdhamkavideo #काशीविश्वनाथकॉरिडोर #ANISHVERMA #kashivishwanathcorridor #reconstructionofKashiVishwanathcorridor #kashiVishwanathTemple #history #NarendraModiDreamProject #lockdown #pspInfrastructure #gurjratCompany #PSP #pilingWork #basework #foundationwork #BabaDham #NarendraModi #Banarasupdate #banaras #Varanasi #Varanasiupdate #vnslive #kashi #kashivarta #kashiDarshan #jyotirlinga #Yogi #IndianSRJ

Category

Show more

Comments - 397